जोधपुर में न्याति ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए. एस. एन. न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। 19-20 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से उन्होंने अपने साथियों के साथ जोधपुर में विभिन्न लायंस क्लबों से संपर्क किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, निदेशक लायन डॉ. बृजेश गुप्ता, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग और क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग के साथ न्याति ने लायंस क्लब मंडोर, लायंस क्लब आगाज, लायंस क्लब नवकार, लायंस क्लब ईस्ट, लायंस क्लब जोधाणा, लायंस क्लब मारवाड़ दी ग्रेट, लायंस क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब सेंट्रल, लायंस क्लब लाल सागर, लायंस क्लब हेरिटेज, लायंस क्लब शकुंतला, लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट, लायंस क्लब ओम मैत्री, लायंस क्लब प्रगति और लायंस क्लब सर्वदा के सदस्यों से मुलाकात की।
इस दौरान क्लब के सदस्यों ने न्याति का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया और उनके प्रति स्नेह व्यक्त किया। जनसंपर्क अभियान के तहत सभी क्लब अध्यक्षों, सचिवों, क्लब प्रशासकों, कैबिनेट सदस्यों और कोषाध्यक्षों से संवाद स्थापित कर न्याति ने चुनाव में अधिकतम संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने और समर्थन देने की अपील की।




Post a Comment