श्री सुधासागर स्कूल के सात विद्यार्थियों ने हिंदी ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाया नया कीर्तिमान
केकड़ी। सापन्दा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सात विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं केकड़ी शहर का नाम रोशन किया। ओलंपियाड प्रभारी अजय जैन ने बताया कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा तीन की छात्रा शिवांशी तिवाड़ी पुत्री कृष्ण कुमार तिवाड़ी एवं आरवी जैन पुत्री सुभाष जैन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। इन होनहार छात्राओं को फाउंडेशन की ओर से एक हजार रुपये का गिफ्ट हैम्फर, इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडल, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन एवं सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में कक्षा चार के छात्र निरपेक्ष नवदीप पुत्र नवदीप सिरसवा एवं छात्रा आशवी काबरा पुत्री सुमित काबरा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान हासिल किया। इन दोनो विद्यार्थियों को फाउंडेशन की ओर से पांच सौ रुपये का गिफ्ट हैम्फर, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन एवं सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया जाएगा । इसी कड़ी में कक्षा तीन की छात्रा काव्या झंवर पुत्री सौरभ झंवर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 13वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस छात्रा को भी फाउंडेशन की तरफ से पांच सौ रुपये का गिफ्ट हैम्फर, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन एवं सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया जाएगा।
इस परीक्षा में कक्षा चार के छात्र रुद्राक्ष जैन पुत्र टीकम जैन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 17वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस छात्र को फाउंडेशन की तरफ से गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन एवं सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया जाएगा। कक्षा चार के छात्र अयान जैन पुत्र अंकित जैन ने 37वां स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन एवं प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल ने इन सभी होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
Post a Comment