Header Ads

test

केकड़ी में माली समाज का पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रारंभ, अक्षय तृतीया पर 60 जोड़े बंधेंगे पवित्र परिणय सूत्र में

केकड़ी- माली समाज केकड़ी द्वारा आयोजित पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ मंगलवार को विधिवत पूजन, कलश यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी उदयलाल सुईवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर समाज की एकता व संस्कारों की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता की कामना की।


सम्मेलन स्थल से पारंपरिक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीतों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर झंडा रोपण कर आयोजन की औपचारिक शुरुआत की गई। सम्मेलन अध्यक्ष गणेश कछावा द्वारा झंडा रोपा गया। विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष गणेश कच्छावा ने बताया कि यह सम्मेलन समाज के सहयोग और एकता का प्रतीक है, जिसमें सादगी, संस्कृति और सेवा भाव झलकता है। उन्होंने बताया कि आयोजन विशेष रूप से ऐसे परिवारों के लिए आशा की किरण है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।


नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने जानकारी दी कि यह आयोजन दो दिवसीय रहेगा और बुधवार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 60 जोड़े पवित्र परिणय सूत्र में बंधेंगे। वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराए जाएंगे।



No comments