टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहा था जंगल में, मौके पर दबोचा गया
केकड़ी- केकड़ी शहर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। घटना के अनुसार आज सब इंस्पेक्टर शंकरलाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लसाड़िया के पास बालाजी मंदिर के सामने एक व्यक्ति टोपीदार बंदूक लेकर जंगल की ओर जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कालू मोग्या पुत्र सुल्तान, उम्र 50 वर्ष, निवासी छाबड़िया, केकड़ी बताया ।
जब उससे बंदूक का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह शिकार की नीयत से बंदूक लेकर जंगल में आया था। आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस के बंदूक रखना आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत दंडनीय अपराध होने से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक नालीदार टोपीदार बंदूक बरामद कर जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सब इंस्पेक्टर शंकरलाल, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, दिनेश और दिनदयाल शामिल रहे।
Post a Comment