Header Ads

test

भगवान परशुराम जन्म महोत्सव पर हवन, सेवा कार्य और सामाजिक समर्पण के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

केकड़ी-भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में केकड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रम श्रद्धा और सामाजिक समर्पण के साथ सम्पन्न हुआ। सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं, युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को प्रातः परशुराम सर्किल पर वैदिक विधि-विधान से हवन पूजन सम्पन्न हुआ। पंडित रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में वेदमंत्रों के बीच श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर राष्ट्र और समाज के कल्याण की कामना की।


हवन स्थल को पारंपरिक ढंग से सजाया गया था, जिसमें महिला वर्ग, युवाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने राजकीय जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनकी कुशलक्षेम पूछी। मरीजों और उनके परिजनों ने समाज के इस सेवा भाव की सराहना की। सदस्यों ने कहा कि भगवान परशुराम केवल पूज्य पुरुष नहीं, बल्कि समाज सुधार, न्याय और निष्ठा के प्रतीक हैं। उनकी आराधना का सर्वोत्तम रूप जनसेवा है। 



कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। युवा शाखा ने व्यवस्थाओं से लेकर सेवा कार्यों तक अनुशासित भूमिका निभाई। जिला अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, केकड़ी इकाई अध्यक्ष मुंशी हरिप्रसाद शर्मा, युवा शाखा अध्यक्ष सीपी परीक, महेंद्र परीक, प्रफुल्ल परीक, ऋषि परीक, जगदीश मेहता, हर्ष व्यास, केदार शर्मा सहित कई समाजबंधुओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहभागिता की। समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी सहयोगी जनों का आभार जताते हुए संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में यह महोत्सव और अधिक व्यापकता और सामाजिक उपयोगिता के साथ मनाया जाएगा। प्रथम दिन नगर में वाहन रैली निकाली गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 




No comments