पुलिस ने शांतिभंग करने वाले चार युवकों को किया गिरफ्तार
भिनाय, 3 मई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीना एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थाना भिनाय पुलिस द्वारा शांतिभंग के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना परिसर के सामने आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा कर रहे चार गैरसायल व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर विवाद और मारपीट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर निगरानी की जा रही है। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में कालू जाट पुत्र सांवरलाल जाट (19 वर्ष), निवासी हियालिया थाना भिनाय; महिपाल जाट पुत्र सांवरलाल जाट (20 वर्ष), निवासी दौलतपुरा थाना विजयनगर, ब्यावर; सिकंदर जाट पुत्र हरकरण जाट (23 वर्ष), निवासी हियालिया थाना भिनाय; एवं नेकीराज जाट पुत्र लादू जाट (21 वर्ष), निवासी हियालिया थाना भिनाय शामिल हैं।
Post a Comment