ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में लापरवाही पर एडीएम सख्त, अधिकारियों को नोटिस के निर्देश
केकड़ी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के निरीक्षण के दौरान अजगरा व लल्लाई ग्राम पंचायतों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। अजगरा में जनसुनवाई का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार नहीं किया गया। मौके पर मात्र एक परिवाद दर्ज पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि जनसुनवाई का समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया गया।
परिवाद की प्रतिलिपि भी मौके पर उपलब्ध नहीं होने पर एडीएम ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के समय कोई भी ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित नहीं था। इस पर एडीएम ने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत लल्लाई में भी ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जनसुनवाई के प्रति कार्मिकों की यह लापरवाही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में बड़ी बाधा बन रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है।
Post a Comment