पैंथर ने किया हमला
टोंक- जिले के निवाई में पैंथर ने एक किसान पर हमला कर दिया। मेदार कलां गांव में खेत पर मौजूद किसान पर हमले के बाद ग्रामीणों ने भागकर किसान को बचाकर और लहूलुहान हालत में किसान को निवाई एमसीएम अस्पताल पहुंचाया गया। पैंथर के हमले की जानकारी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने हमले के बाद किसान को बचाकर पैंथर को भगाया और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया और पैंथर को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया।


Post a Comment