सहायक निर्वाचन अधिकारी ने वैष्णव समाज की बुजुर्ग महिला शतकवीर मतदाता का उपहार देकर किया सम्मान
केकड़ी - शुक्रवार मतदान के दिन सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार श्रीमती बंटी राजपूत व स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा ने वैष्णव समाज की सबसे वरिष्ठ नागरिक का मतदान करने पर स्वागत सम्मान कर उपहार दिया। प्रशासन की ओर से सभी शतकवीर मतदाताओं का स्वागत व सम्मान कर उपहार दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह गर्व बात है, लोकतंत्र के मतदान दिवस के पावन अवसर पर इन्होंने अपना मतदान देकर लोकतंत्र को मजबूत किया है। चांद देवी सरसड़ी गेट निवासी केकड़ी ने अपने पुत्र श्री राम वैष्णव के साथ मतदान किया।

Post a Comment