Header Ads

test

सम्भागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण


केकड़ी 26 अप्रैल। सम्भागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ,पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार , जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ने  शुक्रवार को मतदान दिवस पर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

    संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने मतदान केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला हैं। यह जरूरी है कि हम प्रत्येक नागरिक के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए पारदर्शिता के साथ कार्य करे । सभी अपना कार्य निष्ठापूर्वक करे ।


    निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को उन प्रेरित मतदाताओं से जुड़ने का अवसर मिला जिन्होंने नागरिक कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हर वोट मायने रखता है । इसके लिए सभी अपने रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे ।


   इस अवसर पर तहसीलदार बंटी राजपूत , पुलिस , प्रशासनिक अधिकारी ,कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे ।

No comments