तापसी पन्नू की फिल्म DoBaara का ट्रेलर रिलीज, टाइटल में ही छिपी है 'मिस्ट्री'
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी के अभिनय एवं अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'दो-बारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में क्या-कुछ दिखाया गया है। यह एक अलग बात है, क्योंकि इससे पहले फिल्म के टाइटल पर गौर किया जाए तो यह भी एक गुत्थी की तरह से ही है। दरअसल इस फिल्म का टाइटल दोबारा नहीं, बल्कि दो-बारा (2:12) है।
फिल्म का ट्रेलर संस्पेस और थ्रिलर से भरपूर है। तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी की अहम् भूमिका वाली फिल्म 'दो-बारा' का यह ट्रेलर 2 मिनिट 10 सैकंड है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टाइम-ट्रैवल का कॉन्सेप्ट भी लाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में फैंस नए जमाने के थ्रिलर को एक्सपीरिंयस करेंगे।
Post a Comment