Header Ads

test

मारपीट कर 1 साल से फरार ईनामी 3 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया गया थानाधिकारी पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुवे 5-5 हजार रूपये के ईनामी फरार अपराधी प्रहलाद गुर्जर, लालाराम व सीताराम को गिरफ़्तार किया गया।


14 मार्च 2023  को प्रार्थी गिरीराज पुत्र माधु जाति गुर्जर निवासी उम्मेदपुरा सावर  रिपोर्ट दर्ज की थी 13 मार्च 2023  प्रार्थी अपने परिवार के साथ खाना खाने हेतू जा रहा था ।  हमारे गाँव के व्यक्तियो महिलाओ ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर पूर्व तैयारी के साथ हाथो मे लकडिया कुल्हाडियॉ सरिये लेकर हमारे गाँव के रुघुनाथ पुत्र रमेश, सम्पत पुत्र भोलू, लाला पुत्र श्योजी, सीताराम पुत्र श्योजी, श्योजी पुत्र रामनाथ, प्रहलाद पुत्र मकना समस्त जाति गर्जर निवासी उम्मेदपुरा व सीताराम गुर्जर निवासी चोकी राजपुरा मुझे व परिवारजनों पर रास्ता रोककर हमारे सभी के साथ लकडियो सरिये कुल्हाडियो से मारपीट की।  मुखबीर की ईत्तला पर  प्रहलाद गुर्जर, लालाराम गुर्जर व सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया।

पुलिस कार्रवाई टीम में सुमन उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सावर, ओमप्रकाश स उ नि० पुलिस थाना सावर, हरकेश, छोटुराम सराहनीय भूमिका रही।

No comments