1 साल से फरार दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना टोडा रायसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये 10 हजार रूपये के 1 साल से ईनामी फरार अपराधी रामबाबू धोबी उर्फ सॉवरा को गिरफ़्तार किया गया।
रिपोर्ट में दर्ज नाबालिग पुत्री जो 13 मई 2023 को सुबह घर से शौच करने के लिये गयी थी। लगभग 1-2 घण्टे बाद जब प्रार्थी ने अपनी नाबालिग पुत्री को घर पर ढूढा तो वह नही मिली। पिता ने जब नाबालिग पुत्री का फोन देखा तो उस नम्बर पर फोन करने पर वह नम्बर बंद आया। नाबालिग पुत्री को बदनियती से बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर घर से अपहरण कर ले गये । आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया । घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सॉवरा की गिरफ़्तारी हेतु 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस थाना टोडारायसिंह द्वारा स्पेशल टीम गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सॉवरा की सूचना मिलने पर टीम द्वारा सादा वस्त्रो मे निगरानी रखी गयी उसी दोरान आरोपी के अन्य मकान में छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर आरोपी द्वारा फरार होने से पूर्व उसको दस्तयाब करने की सफलता हासिल की।
आरोपी रामबाबू धोबी उर्फ सॉवरा को नाबालिग पीडीता का अपहरण कर बन्धक बनाने, दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर गहनता से अनुसन्धान जारी है। पुलिस अधीक्षक कुमार बंसल के सुपरविजन में थानाधिकारी जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया। जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के प्रकरणों में अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में राजेन्द्रसिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह, सत्यनारायण, शुभकरण , रामगणेश धर्मराज, रामू , कालुराम, मनराज , भीमसिंह, रामराज , गजराज, शिवजी साईबर टीम जिला केकडी का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment