Header Ads

test

मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के  छात्रों ने विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।  इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । हर्षित जांगिड़, उर्मिला चौधरी ने 91.17 प्रतिशत, गरिमा दाधीच ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।


उर्मिला चौधरी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।  गरिमा दाधीच ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए।  संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश जी दुबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों के  साथ-साथ स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावकों को धन्यवाद एवं बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक  ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के आचार्य मनोज वर्मा, उमेश कुमार, चन्द्र प्रकाश पारीक, रामराज मीणा, आनंद जांगिड़ अंशु माधव भी उपस्थित थे।

No comments