नेत्र चिकित्सा के 21 मरीज पहुंचे अपने घर
लायंस क्लब सावर एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में सोमवार को हुए 21 ऑपरेशन आज मध्यान्ह 12:30 बजे मंगलवार को निर्मला कोठारी कॉलेज में पहुंचे 21 मरीज के पहुंचने पर अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका सचिव अशोक कुमार जैन कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन वह प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने मरीजों की कुशल क्षेम पूछते हुए सभी मरीजों को ठंडा जल पिलाकर बिस्किट एवं फल फ्रूट प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया कॉलेज प्राध्यापक रामबाबू सोनी कार्यालय सहायक श्यामलाल नवाल कैलाश चंद धनराज जांगिड़ छीतर लाल रतनलाल मीणा ने मरीजों की सेवा कर परिजनों को सुपुर्द किया




Post a Comment