पुलिस थाना सरवाड द्वारा 3 माह से फरार बलात्कार के अभियुक्त को गिरफ्तार किया
केकड़ी- विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये एंव गंभीर अपराधो के अपराधियो की धरपकड हेतु रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी के सुपरविजन में महिला अत्याचार से संबंधित अपराधो मे गठित टीम के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी शिव लाल बागरिया को किया गिरफतार।
12 फरवरी 2024 को एक महिला ने एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि शिव लाल बागरिया पुत्र स्व. श्री घीसा लाल जाति बागरिया उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरोली धाकडान पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी राज ने मुझे बहला फुसला कर मेरे गांव से मानेसर हरियाणा ले जाकर जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया तथा बाद मे मुझे विनोद मीणा निवासी करखेडी थाना बिसोली जनपद बदायु उतर प्रदेश को बेंच दिया तथा विनोद मीणा ने भी मुझे उसके घर मे बंधक बना कर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया तब मौका मिलने पर मैने मेरे पति को फोन किया तब मेरे पति ने पुलिस की सहायता से मुझे विनोद मीणा के घर से छुडवाया ।
प्रकरण महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से तीन माह से फरार चल रहे आरोपी शिव लाल बागरिया पुत्र स्व. श्री घीसा लाल जाति बागरिया उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरोली, सरवाड जिला की तलाश कर गिरफतार किया। संबंधित न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। कार्यवाही टीम में शामिल रहे सत्यवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी, कल्याण सिंह,दीपक, दातार सिंह का योगदान रहा।

Post a Comment