Header Ads

test

सरकारी कर्मचारी ने चुराएं भाजपा नेता के घर से गहने

पाली-भाजपा नेता और उनके भाई के घर से 46 तोला सोने के गहने चोरी करने वाला और कोई नहीं उनकी डेयरी पर पार्ट टाइम काम करने वाला इलेक्ट्रिशन रमेश प्रजापत निकला। जो सरकारी कर्मचारी है और पाली डिस्कॉम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। आरोपी पिछले करीब एक साल से उनके यहां काम करता था। ऐसे में डेयरी, किसान केसरी गार्डन और घर पर इलेक्ट्रिक संबंधित काम होने पर आता-जाता रहता था।


सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इलेक्ट्रिशन घबराते हुए निकलता नजर आया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गहने चुराना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

No comments