Header Ads

test

केकड़ी में विशाल रक्तदान शिविर 8 जून को होगा आयोजित, पोस्टर का हुआ विमोचन

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ,श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी एवं श्री साईं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान  विशाल  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । 


श्री क्षत्रीय सभा के कोषाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप  जयंती के उपलक्ष पर जयंती के एक दिन पूर्व 8 जून को विशाल रक्तदान शिविर केकडी के अजमेर रोड़ स्थित राजपूत समाज छात्रावास में आयोजित किया जाएगा । राठौड़ ने कहा कि  मानव सेवार्थ विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया जा रहा है जिससे कि मानव को बचाया जा सके । जीवन जीने के लिए रक्त का बहुत ही महत्व ये सभी को विदित है । आज रक्त की कमी की  वजह से हजारों व्यक्ति असमय ही कल के ग्रास बन रहे हैं और आज के इस वैज्ञानिक युग भी में रक्त का कृत्रिम निर्माण करना संभव नहीं है। रक्त की जरूरत पड़ने पर यह केवल मनुष्य द्वारा ही डोनेट कर मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है ।


 क्षेत्र सभा  के सचिव ने बताया कि आगामी  8 जून को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर का बड़े ही उत्साह के साथ पोस्टर विमोचन किया  गया और सभी युवाओं ,शिक्षण संस्थानो,  कोचिंग सेंटर,  स्कूल के युवाओं   व्यवसाय और सरकारी व गैर सरकारी नौकरी  करने वालों और आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर स्थल राजपूत छात्रावास पहुंचकर अपना  रक्तदान जरूर करें  । 


आज के इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में क्षेत्रीय सभा के सचिव बहादुर सिंह शक्तावत , कोषाध्यक्ष शंकर सिंह गौड़,पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़,  ,दशरथ सिंह भराई, चंद्रवीर सिंह चौसला ,निरजन सिंह राठौड़,भगवान सिंह राठौड़, विक्रम सिंह नयावास,शक्ति सिंह हरपुरा ,शंकर सिंह राठौड़ रविंदर सिंह पिपलाज,गोपाल सिंह बिलिया,नरेंद्र सिंह धुवालिया ,हनुमान सिंह  एवं श्रीसाईं  निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के निदेशक अरुण कुमार सिंहल ,एवं भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के संरक्षक रामनरेश विजय , अध्यक्ष महेश मंत्री,  सचिव दिनेश वैष्णव , कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, व्यवस्थापक रामगोपाल सैनी, कैलाश चंद जैन, विष्णु शर्मा ,वासु कोरानी, विशाल कोठारी, नंदलाल गर्ग, कमल विजयवर्गी, सर्वेश विजय, महावीर पारीक, निहालचंद जैन, विमल कोठारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।





No comments