अभिभाषक संघ ने किया अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार
टोडारायसिंह (देवी शंकर सोनी) तहसीलदार हरेंद्र सिंह और पंजीयन लिपिक वीर बहादुर द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय व अभद्रता पूर्वक आचरण करने पर अधिवक्ता हुए आक्रोशित, अभिभावक संघ टोडारायसिंह के सदस्यों ने अध्यक्ष रवि सौगाणी के साथ निंदा प्रस्ताव लेकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकाल के लिए पंजीयन कार्य एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का किया ऐलान।अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवि सोगाणी ने बताया कि तहसीलदार एवं पंजीयन लिपिक अधिकारी द्वारा काफी लंबे समय से अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व अशोभनीय आचरण किया जा रहा है, पंजीयन कार्य में बाधाएं पहुंचाई जा रही है... इस मामले को लेकर 2 दिन पूर्व अभिभाषक संघ ने उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा को ज्ञापन सौंपा था, तब कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी, लेकिन तहसीलदार के अड़ियल रवैये के चलते सहमति आगे नहीं बढ़ पाई... आखिरकार परेशान होकर अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव लेकर अनिश्चितकाल के लिए पंजीयन कार्य एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया।
निंदा प्रस्ताव पारित कराकर जिला कलेक्टर को इस मामले में अवगत कराया गया है और मांग रखी गई है कि जब तक तहसीलदार और पंजीयन लिपिक के खिलाफ उचित कारवाई नहीं की जाएगी, तब तक न्यायिक कार्य एवं पंजीयन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा... पंजीयन लिपिक को स्थानांतरित या एपीओ किया जाये।



Post a Comment