रसद विभाग की टीम ने उचित मूल्य दुकान का किया औचक निरीक्षण
केकड़ी ,24 मई । जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर प्रवर्तन स्टाफ के जांच दल द्वारा शुक्रवार 24 मई को जिले की टोडारायसिंह क्षेत्र में संचालित उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो उचित मूल्य की दुकानों पर विसंगतियां पाई गई ।
जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि प्रवर्तन स्टाफ के जांच दल द्वारा शुक्रवार 24 मई को जिले की टोडारायसिंह नगर पालिका क्षेत्र में लतीफ मोहम्मद की उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द पायी गयी एंव दुकानदार मोके पर मोजूद नही मिला। दुकानदार से मोबाईल पर सम्पर्क करने के बावजूद दुकानदार दुकान पर उपस्थित नहीं हुआ । गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर दुकान को निलंबित किया गया है । साथ ही विभागीय प्रकरण दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य उचित मूल्य दुकानदार रेखा लुहार नगरपालिका क्षेत्र टोडारायसिंह का निरीक्षण किया गया जिसमे अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Post a Comment