Header Ads

test

गर्म हवाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

 


CMHO डॉ. उदाराम बालोटिया ने आमजन से इस मौसम में बचाव करने की अपील की है।


PMO नवीन कुमार जांगिड़ ने कहा कि लू का प्रकोप दिखाई देने लगा है। बीमारियां तेजी के साथ बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने समस्त स्टॉफ को सक्रिय रहने व विपरीत परिस्थितियों में तत्काल राहत देने के लिए प्रशिक्षित किया है। 


CMHO डॉ. उदाराम बालोटिया ने बताया कि जिले में लू के कारण अभी तक कोई अप्रिय घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों से हीटवेव (लू) की रिपोर्ट संकलित कर प्रेषित की जाती है। इस वक्त धूप में जरूरत होने पर ही निकलें। जब भी धूप में घर से बाहर निकले तो पानी पीकर और शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहन कर निकलें। साथ ही ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का जल जनित बीमारी, निजी स्वच्छता और सफाई के प्रति संवेदीकरण किया गया है।


https://youtu.be/jOBbmOYsqRU?si=_RKWcmklLJYduvZI

https://youtu.be/8MQuajGeDns?si=2XFRYL_Fxbx3PHZP

No comments