Header Ads

test

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत बाड़ का झोपड़ा में की रात्रि चौपाल

केकड़ी , 23 मई। सावर पंचायत समिति की  बाड़ का झोपड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत परिसर में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।  


 उपखंड अधिकारी  सुभाष चंद्र हेमानी ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा सावर पंचायत समिति की  बाड़ का झोपड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 


उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गर्मी के कारण झूलते तारों को दुरुस्त किया जाएगा। इन झूलते तारों की लोकेशन के बारे में ग्रामीण भी अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं। विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।बाड़ का झोपड़ा में पेयजल सप्लाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए।  ग्राम की सड़क के पेचवर्क का कार्य मानसून से पहले किया जाएगा। चिन्हित नॉनपेचेबल सड़क का डामरीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, विकास अधिकारी मातादीन मीणा , अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments