Header Ads

test

अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना सरवाड की कार्यवाही

केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड  द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजु खारोल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 330 ग्राम बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार किया। अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के जिम्मे किया गया ।


22 मई 2024 को मुखबीर की ईत्तला पर थानाधिकारी सरवाड मय जाब्ता के मौके पर पहुॅचा तो मुखबीर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में पॉलिथिन की थैली लेकर नजर आया जो पुलिस जाब्ते को देखकर भागने की कोशिश जिसे पकड़ कर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र भंवर लाल जाति खारोल निवासी खारोल मौहल्ला सरवाड़ थाना सरवाड होना बताया अभियुक्त के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने हेतु रखा हुआ था जिसे कब्जे पुलिस लेकर वजन किया तो 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । जिसे बरामद किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । 


पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये एंव गंभीर अपराधो के अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में  महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सरवाड क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतु अपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में सत्यवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सरवाड, कल्याण सिंह, हरिराम, दातार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments