Header Ads

test

बढ़ते कदम गौशाला में संत कीमत राम ने किया अवलोकन... बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गायों को खिलाया हरा चारा गुड एवं लापसी


केकड़ी, कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गौशाला का रामस्नेही संप्रदाय के अहमदाबाद आश्रम के संत कीमत राम महाराज ने आज अवलोकन किया। 

संत ने गौशाला में भ्रमण कर अब तक की गतिविधियों, सुविधाओं व विकास के कार्यो कि प्रगति का अवलोकन कर खुशी जताते हुए कहा कि अब वह खुद इस गौशाला से जुड़े रहेंगे । इस दौरान संत का गोशाला कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया । संत कीमत राम महाराज के द्वारा आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 50 किलो गुड़ एवं 50 किलो दलिए की लापसी बनाकर खिलाई गई ।


बढ़ते कदम संस्थान के मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान ने बताया कि आज संत कीमत राम महाराज के गौशाला पधारने पर संस्थान कमेटी ने गौशाला संस्थान के द्वारा वर्ष पर्यन्त आय -व्यय  की पुस्तिका का संत द्वारा विमोचन भी कराया गया , संत के साथ पधारे गौ सेवक निरंजन मोदी, सत्यनारायण लखारा, राधेश्याम शर्मा, चोलाराम, कैलाश विजय, रामअवतार, सूरज बाई विजय,  मीरा शकया,मीना वैष्णव, मीरा सैनी, सविता तोषनीवाल, विमल सेन, आदि ने गौशाला में गौ माता की सेवा की इस अवसर पर कमेटी के सदस्य आनंदी राम सोमानी, राकेश तोषनीवाल, अमित गर्ग, रामनिवास छिपा, आदि ने अपनी सेवाएं दी




No comments