Header Ads

test

अवैध मादक प्रदार्थो तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस थाना भिनाय की बड़ी कार्यवाही

जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी थाना भिनाय द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के दोरान अवैध मादक पदार्थ 01 किलो 400 ग्राम अफीम व मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रेटा कार नम्बर पीबी 04 - जेड- 1311 को बरामद कर अभियुक्त त्रलोचन सिह,गुरनवाज सिह को गिरफ़्तार किया। 



दिनांक 10.05.2024 को  ओमप्रकाश उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय को ईत्तला के आधार पर नसीराबाद - विजयनगर एनएच 48 अखे सागर की पाल पर दौरान नाकांबदी हुडई क्रेटा कार पीबी 04 जेड 1311 को रूकवाकर तलाशी ली गई तो वाहन कार में मादक पदार्थ अफीम 1.400 किलोग्राम मिली। जिस पर उक्त अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन हुडई क्रेटा कार को जप्त किया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर विस्तृत अनुसंधान जारी है। अवैध मादक प्रदार्थ व वाहन की अनुमानित किमत 20 लाख रूपये है। 


विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारी  कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अवैध मादक प्रदार्थ परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान में अमित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


इनकी रही सराहनीय भूमिका ओम प्रकाश उप निरीक्षक थानाधिकारी, थाना भिनाय मनमोहन, ओम सिह,अर्जुन, दिनेश, दशरथ,अमरचंद, महेन्द्र, नवल डीएसटी टीम जिला केकडी का विशेष योगदान रहा।

No comments