Header Ads

test

केकड़ी में गर्मी से राहत हेतु सड़कों पर पानी का छिड़काव


केकड़ी में लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत देने के लिए आज नगर परिषद प्रशासन ने दमकल की सहायता से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया। बस स्टैंड व बाजार में सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया। जिससे राहगीरों को कुछ राहत मिली। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्म हवा यानि हीट वेव से बुरा हाल है। लू लगने के कारण बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचाव के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखें क्योंकि गर्मी में पसीना अधिक निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में जितना हो सके पानी पीएं तथा शरीर को ठंडा रखने वाले शीतल पेय पदार्थों का सेवन करें। 

छिडक़ाव के लिए पानी उपयोग किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां बढ़ते तापमान को कम करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। 

No comments