जिला कलक्टर ने किया परिवहन कार्यालय का निरीक्षण
केकड़ी, 20 मई- जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने निरीक्षण के दौरान लाइसेंस पंजीकरण प्रक्रिया, राजस्व शाखा, कार्यालय रिकॉर्ड का अवलोकन कर विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से जुड़े कार्यों को शीघ्रता के साथ करने तथा सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होने वाहन रेवन्यू लक्ष्य के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी श्री दया शंकर गुप्ता के साथ बैठक कर बकाया भारी वाहन के टैक्स वसूली के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


Post a Comment