प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द , आगामी पांच दिन हीटवेव का असर ..गर्मी का प्रचंड रूप दिखेगा
जयपुर :- राजस्थान में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है आगामी पांच दिन हीटवेव का असर और तेज रहेगा। दिन के तापमान में भी 2-3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी, मौसम विभाग जयपुर ने पांच दिन राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। इन हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संभाग, जिला एवं उपखंड के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं, प्रचंड गर्मी और हीटवेव से प्रदेश की जनता को राहत देने और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए प्रदेश की सरकार लगातार अलग-अलग प्रयास कर रही है दरअसल, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिजली, पानी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की जनता को पर्याप्त बिजली, पानी और चिकित्सा मिले इसके आदेश दिए थे लेकिन अब अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने के आदेश दे दिए, दरअसल पानी की समस्या को लेकर पीएचईडी ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसके फोन नंबर 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, बिजली की कटौती की समस्या पर टोल फ्री नंबर 1800-180-6565 पर करें बिजली संबंधी शिकायत, तो वही गर्मी से बीमारी होने पर 108-104 या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर के कार्यालय नंबर 0141- 2605858, 2603426 पर शिकायत दर्ज कर सकते है।

Post a Comment