T20 क्रिकेट मैच पर 67 लाख का सट्टा पकडा
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना केकडी शहर व जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा क्रिकेट मैच मे खाईवाली करने वाले सटोरियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये अभियुक्त आबीद अली पुत्र के कब्जे से T-20 क्रिकेट मैच मे खाईवाली कर सटटा लगाते गिरफ्तार किया । क्रिकेट सटटा में प्रयुक्त सामग्री एक एलईडी टीवी ईगो कम्पनी, पाँवर लीड, सैटटॉप बॉक्स एयरटेल मय लीड व केबल, केलकुलेटर 1, बाँल पेन 1, एक हिसाब पर्ची पन्ना, कुल 3 मोबाईल बरामद किया गया।
आदि ईत्तला पर थानाधिकारी धोलाराम उप निरीक्षक द्वारा मय टीम व डीएसटी टीम के मोके पर पहुचे तो एक व्यक्ति प्रथम मंजिल पर बने कमरे मे एलईडी टीवी मे टी-20 मैच देखता हुआ अपने मोबाइल से लोगो छलपूर्वक धोखाधडी कर लाईन पर लेकर सटटा लगाकर खाईवाली कर रहा था। जिसे पकड़कर नाम पता पुछा तो अपना नाम आबीद अली पुत्र अब्दुल हमीद मुसलमान निवासी पीर बाबा की दरगाह के पास पुरानी केकडी होना बताया। मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय मे पेश कर 3 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक, रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक, केकडी के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकडी शहर क्षेत्र मे अवैध अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में धोलाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी,राजेश कुमार, पंकज कुमार,राकेश कुमार,तेजमल,केदारसिंह,रामराज,सागर, राज किरण सिंह, महेन्द्र, नवल, गजराज, शिवजी, साईबर सैल केकडी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment