Header Ads

test

डीएलईडी परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु बैठक संपन्न

केकड़ी, 28 जून 2024: आगामी 30 जून को आयोजित होने वाली डीएलईडी परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु आज पंचायत समिति केकड़ी में सभी केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों की एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला परीक्षा समन्वयक केकड़ी व ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा ने की।


 शर्मा ने जानकारी दी कि केकड़ी ज़िले में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर 4430 परीक्षार्थियों हेतु यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है और सभी केंद्राधीक्षकों को तैयारीयों को पूरी गंभीरता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 29 जून 2024 को प्रातः 10 बजे सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की ब्रीफ़िंग रखी जाएगी। प्रबोधनकर्ता राधेश्याम कुमावत ने सभी पर्यवेक्षकों को प्रश्न पत्र संग्रहण केंद्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक ले जाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।


इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी विष्णु शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सावर नेमीचन्द खटीक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड सत्येंद्र आचार्य सहित ज़िले के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments