केकड़ी पुलिस सदर की प्रभावी कार्यवाही 7 घंण्टे के भीतर चोरी का माल किया बरामद
केकड़ी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में मुलजिम की तलाश व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये केकडी सदर थाना टीम द्वारा कडी से कडी जोडते हुए पीक-अप मय डी.जे. साउण्ड चोरी किया गया माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
21/06/ 2024 को प्रार्थी टीकम पुत्र रामकरण गुर्जर उम्र 20 साल निवासी अलाम्बू रिपार्ट दर्ज में मै शाम कादेडा कार्यक्रम मे अपनी डी.जे की गाडी लेकर गया था। मैने वहा अपनी गाडी खडी कर रखी थी, जिसके नम्बर आरजे 51 जीए 04045 है। करीब रात को 11.20 बजे कादेडा से मेरी गाडी अज्ञात चोर चोरी कर के ले गये | आदि रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
पुलिस थाना केकडी सदर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया कडी से कडी जोडकर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन कर व तकनीकी सहायता से अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा चोरी की पीक-अप मय डीजे साउण्ड को ग्राम डोरोई से सापण्दा जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सुनसान जगह से बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। अज्ञात मुजरिम की तलाश जारी है
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चोरी नकबजनी की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो की धरपकड एवं कार्यवाही हेतू जिस अभियान के तहत पुलिस टीम में भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, प्रभूलाल सउनि पुलिस थाना केकडी सदर, लादूलाल, जीतराम, रामजीलाल, सुरेन्द्र, पदम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment