Header Ads

test

उचित मूल्य दुकान पर मिली अनियमितताएं

केकड़ी , 5 जून ।  जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव के निर्देशन में शिवराज सिंह उनियारा खुर्द तहसील टोडारायसिंह जिला केकडी की  दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था । दुकान पर अनेकों विसंगतियां पाई गई।

फाइल फोटो 

   उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकानदार मोजूद नही मिला तथा दुकान का संचालन दुसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। मोके पर उपस्थित व्यक्ति द्वारा प्राधिकार पत्र, दुकान नक्शा, स्टॉक रजिस्टर, ई- केवाइसी लाभार्थियो की ई- सूची उपलब्ध नही करवाई गई। इस प्रकार अनेक गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एंव अन्य पदार्थ वितरण का विनियमन 1976 के प्रावधानो का उलघंन पाया जाने पर उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलबित किया गया । निंलबित उचित मूल्य दुकानदार का विभागीय प्रकरण दर्ज करके उचित मूल्य दुकान का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

No comments