महिला अत्याचार रोकथाम में पुलिस थाना केकड़ी सदर की त्वरित कार्यवाही
केकड़ी, 27 जून। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में, महिला अत्याचार से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना केकड़ी सदर की टीम ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
8 जून 2024 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी के कार्यक्रम से वापस गांव लौटते समय, रास्ते में बस में उसकी रिश्तेदार की नाबालिग लड़कियों के साथ आरोपीगण ने छेड़छाड़ की। गांव में पहुंचने पर, आरोपीगण ने घर के बाहर सो रही नाबालिग लड़कियों को उठाकर ले जाने और गलत काम करने का प्रयास किया। लड़कियों के चिल्लाने पर आरोपीगण भाग गए। अगले दिन सुबह, आरोपीगण और उनके परिजनों ने प्रार्थी के परिजनों के साथ मारपीट भी की। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. प्रहलाद नाथ पुत्र लादू नाथ उर्फ लाडूनाथ (20 वर्ष), जाति कालबेलियां, निवासी गांव गुलगांव
2. हेमराज नाथ पुत्र बीरानाथ उर्फ बीरूनाथ (19 वर्ष), जाति कालबेलियां, निवासी गांव गुलगांव
3. सुनील जोगी पुत्र कालू नाथ (19 वर्ष), जाति कालबेलियां, निवासी गांव गुलगांव
पुलिस कार्यवाही टीम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी सदर की गठित टीम ने भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर जीतराम, हेमराज, और कैलाश शामिल थे, ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी सराहनीय भूमिका से अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।


Post a Comment