रक्तदान शिविर हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान आरंभ किया गया
केकड़ी:–सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले संत निरंकारी मंडल ब्रांच केकड़ी द्वारा आगामी 30 जून 2024 रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन अजमेर रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी के दिशा निर्देश में रक्तदान शिविर की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत डोर टू डोर प्रचार भी शुरू किया गया है। मीडिया सहायक राम चंद टहलानी ने बताया कि आशा रंगवानी,संगीता टहलानी,दीपा आडवाणी, वर्षा आईदासानी, जानवी जेठवानी, रीना कोरानी, मनीषा शिवानी आदि के नेतृत्व में रक्तदान हेतु टीमों का गठन कर आज पुरानी केकड़ी स्थित श्री गोविंद देव जी के मंदिर से प्रचार की शुरुआत की गई।
जिसके अंतर्गत गुजराती मोहल्ला,खाती मोहल्ला, भेरू गेट,पुरानी केकड़ी मानक चौक,लोढ़ा चौक आदि के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर रक्तदान हेतु जागरूक किया गया। इस रक्तदान शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के विशेषज्ञ विशेषज्ञों की देखरेख में रक्त का संकलन किया जाएगा।



Post a Comment