केकड़ी में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली आयोजित
केकड़ी: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले संत निरंकारी मंडल की ब्रांच केकड़ी ने आज केकड़ी शहर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया। मीडिया सहायक राम चंद टहलानी ने बताया कि इस रैली को केकड़ी थाना अधिकारी धोलाराम जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर पालिका प्रांगण से शुरू होकर तेलियान मंदिर, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसडी गेट, ट्रक स्टैंड, बस स्टैंड होते हुए वापस नगर पालिका में समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। यह रक्तदान शिविर कल 30 जून 2024, रविवार को अजमेर रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रक्तदान जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर एवं राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के विशेषज्ञों की देखरेख में करवाया जाएगा।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि रैली में सेवादार "रक्तदान महादान", "धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं", "रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहाएं", "डोनेट ब्लड – सेव लाइफ" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था की गई।इस रैली में टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी गुलगांव, केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी के नेतृत्व में केकड़ी, गुलगांव, टांकावास, धुंधरी, उंदरी, सावर, बाजटा, रामथला आदि गांवों की संगतों ने भाग लिया। रैली के दौरान मार्ग पर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग भी मिला।





Post a Comment