खानाबदोश महिला के साथ गैंगरेप के आरोपी को सरवाड़ पुलिस ने गिरफ़्तार किया
केकड़ी - पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में महिला अत्याचार से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकड़ी में विशेष अभियान के तहत, थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बलात्कार अभियुक्त शंकर को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:
21 जून 2024 को पीड़िता ने इलाज के दौरान राजकीय चिकित्सालय सरवाड़ में बयान दिया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है और उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। उसकी शादी 10-12 साल पहले हुई थी, लेकिन उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और उसके तीनों बच्चे भी पति के पास ही हैं। पति के द्वारा की गई मारपीट से तंग आकर वह सरवाड़ आई और पिछले डेढ़ महीने से कचरा बीनकर अपना गुजारा कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि 21 जून को दिन के 12 बजे खीरिया रोड पर कचरा चुनने के दौरान, तीन आदमी वहां आए, जिनमें से दो का नाम शंकर है और तीसरे का नाम सांवरा है , ये तीनों उसे बिलायती बम्बूलों में ले गए, दारू पिलाई और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की।
अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा द्वारा किया जा रहा है। पीड़िता का बलात्कार और मारपीट की चोटों का मेडिकल मुआयना और इलाज कराया गया। बयान दर्ज किए गए और घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा बनाया गया। आरोपी की तलाश कर शंकर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए मुल्जिम का नाम:
शंकर पुत्र स्व. गंगाराम माली, उम्र 45 वर्ष, निवासी भाटो का मौहल्ला सरवाड़।
पुलिस टीम की भूमिका:
विशेष अभियान के तहत कार्यवाही में पुलिस टीम में सत्यवान उनि थानाधिकारी, जितेन्द्र, बनवारीलाल ,दातार सिंह (विशेष योगदान) हरीराम (विशेष योगदान) ,सांवरलाल, जीवराज, जितेन्द्र, और नारायण लाल की सराहनीय भूमिका रही।
प्रकरण में अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।



Post a Comment