सावर पुलिस ने बजरी माफिया को किया गिरफ्तार साथ में एक ट्रक जप्त
केकड़ी - पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन परिवहन की प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये। अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रक नम्बर RJ-26 - GA-4770 को जब्त कर अवैध बजरी परिवहन करते हुए अभियुक्त सदाम खॉन को गिरफ्तार किया।
14 जून 2024 की मध्य रात्रि को थानाधिकारी पुलिस थाना सावर को ईतला मिली कि एक ट्रक जिसमे अवैध बजरी भरी हुयी है जो कोंटा रोड से केकडी की तरफ आ रहा है इत्तला पर एक ट्रक रूकवाकर चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम सद्दाम खॉन पुत्र इमामुद्दीन जाति पिनारा उम्र 30 साल निवासी सोहेला पुलिस थाना बरूनी जिला टोंक बताया व ट्रक मे त्रिपाल के नीचे भरी हुयी बजरी के सम्बन्ध मे रवान्ना व बिल्टी बाबत पुछा गया तो बिल्टी व बजरी परिवहन का लाइसेन्स व परमिट नही होना बताया जिसको अवैध बजरी परिवहन मे लिप्त पाये जाने पर मौके से ट्रक को लाकर थाना परिसर मे खडा करवाया है। प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया, अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में श्रीमति सुमन चौधरी उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सावर, ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना सावर, छोटूराम, धनराज, चेतन, हरिकेश इनकी सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment