केकड़ी में कियोस्को की मीटिंग और ट्रेनिंग का आयोजन, बेस्ट कियोस्को को सम्मानित किया गया
केकड़ी, 26 जून। आचार्य टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक विशाल देव गौड़ द्वारा बुधवार को केकड़ी जिले के वी.सी. रूम, पंचायत समिति में कियोस्को की मीटिंग/ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति, केकड़ी, जिला केकड़ी (राज.) के कियोस्को को आमंत्रित किया गया था।
मीटिंग/ट्रेनिंग के दौरान विशाल देव गौड़ ने ई-मित्र पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद कियोस्को को न्यू रेट लिस्ट, बैनर और स्टेशनरी का वितरण किया गया। सभी कियोस्को को आई डी कार्ड की स्टेशनरी (होल्डर व डोरी) बिलकुल निशुल्क दी गई, क्योंकि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है और जिन कियोस्को के पास न्यू रेट लिस्ट, बैनर, ई-मित्र कियोस्क लाइसेंस और आई डी कार्ड नहीं पाए जाते हैं, उन पर पेनल्टी लगाई जा रही है।
मीटिंग/ट्रेनिंग के अंत में पांच बेस्ट कियोस्को को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक विशाल देव गौड़ के साथ विभाग की तरफ से प्रोग्रामर निविका सेठी, सहायक प्रोग्रामर कमलेंद्र सिंह राठौड़, और राहुल पारीक भी मौजूद रहे। उन्होंने कियोस्को को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

Post a Comment