Header Ads

test

दिव्यांगजनों के लिए बड़ा आयोजन: स्वरोजगार हेतु नि:शुल्क उपकरण वितरण के लिए चिन्हिकरण शिविर

केकड़ी - भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर और लायंस क्लब केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान जिला केकड़ी के सहयोग से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एक विशाल आयोजन किया जा रहा है। आगामी 25, 26 और 27 जून को विभिन्न स्थानों पर चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु आवश्यक सामान और उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।


इस शिविर में स्वरोजगार उपकरण में ढाबा और चाय की दुकान चलाने के लिए आवश्यक सामान, हाथ और पैर से चलाई जाने वाली सिलाई मशीनें।आवश्यक उपकरण में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम पैर (जयपुर फुट), कैलिपर्स, बैल्ट-शू, बैसाखी, सुनने की मशीन, बुजुर्गों के लिए छड़ी, ब्लाइंड स्टिक आदि का वितरण किया जाएगा।

शिविर कार्यक्रम:

25 जून: निर्मला कोठारी कॉलेज, सावर

26 जून: MLD स्कूल, केकड़ी

27 जून: राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, सरवाड़


इस आयोजन की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल ने बताया कि चिन्हिकरण शिविर में इच्छुक दिव्यांगजन आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान केकड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश माली,संरक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, सचिव वाहिद खान, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा व दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान की टीम ने सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से दिव्यांगजन न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि समाज में अपना स्थान भी मजबूती से स्थापित कर सकेंगे। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को नई उम्मीद और नया जीवन देने का है।

No comments