Header Ads

test

विभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश

केकड़ी, 21 जून। विभागों में आपसी समन्वय के लिए शुक्रवार को विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में हुआ।


जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से जिले के समस्त चिकित्सालयों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा पंचायत भवनों में नल कलेक्शन दिए जाए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा अवैध नल कनेक्शन काटने का कार्य लगातार किया जाए। इसमें बाधा उत्पन करने वालों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 

   उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी  विभाग के साथ समन्वय कर बिजली आपूर्ति करने को निर्देशित किया। साथ ही मानसून पूर्व ढीले झूलते तारों को सही करने एवं जनहानि दुर्घटना संभावित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का कार्य जनहित में करने को निर्देशित किया।


इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विक्रम सिंह गुर्जर , अजमेर विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा,  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments