Header Ads

test

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक गौतम ने किया पौधारोपण


केकड़ी- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पब्लिक गार्डन केकड़ी में विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा पौधारोपण किया गया। विधायक गौतम ने कहा कि विधानसभा में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जो वर्षाकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र को हराभरा किया जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़  के साथ अधीनस्थ चिकित्सक, स्टाफ डॉक्टर मुनीश गौर (उपनियंत्रक), डॉक्टर नर्सिंग ऑफिसर महावीर झाखल, बुद्धि प्रकाश, अमित शर्मा, धर्मवीर चौधरी , जमादार संजय शर्मा, वार्ड बॉय मनोज बॉयत ड्राइवर सरफ़राज़ , अंकुर जांगीड आदि ने मिलकर कुल 150 पेड़ लगाये।


 नगर परिषद की समीक्षा बैठक में विधायक द्वारा मानसून से पूर्व सड़क के सहारे, मार्गो, डीवाईडरो, पार्को, श्मशान कब्रिस्तान, सरकारी भूमि इत्यादि स्थानों पर लगभग एक लाख पौधे लगाने की रूपरेखा तैयार करने कर कार्यवाही किये जाने के लिए आयुक्त श्रीमती बंटी राजपूत को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आगामी निविदाओं में संवेदको द्वारा पौधे लगाने व उनकी 2 वर्ष की देख-रेख करने की शर्त जोड़ने के निर्देश/सुझाव दिये गये।

No comments