सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मेघराज सिंह ने इनकार किया
राजस्थान में शनिवार को सीबीआई की रेड की बड़ी कार्रवाई को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह का नाम सामने आया। इसमें बताया गया कि उनके जयपुर ऑफिस सहित 14 ठिकानों पर सीबीआई ने कार्रवाई की हैं, लेकिन इस कार्रवाई की खबरें चलने के बाद मेघराज सिंह ने एक लेटर जारी कर उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। मेघराज सिंह ने पत्र में लिखा कि मेरे या मेरे किसी भी परिसर में सीबीआई की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।

Post a Comment