Header Ads

test

सरवाड पुलिस की कार्यवाही मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार

केकड़ी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल पुलिस के सुपरविजन में चोरी नकबजनी की वारदातो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना सरवाड द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी शैतान रेगर को गिरफ्तार किया।

30 मई 2024 को प्रार्थी बलराम पुत्र जगदीश जाट उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा पुलिस थाना सरवाड ने रिपोर्ट दर्ज में बताया की मेरी मोटरसाईकिल प्लेटिना आर जे 01 वी एस 3857 चोरी हो गयी।आरोपी शैतान पुत्र भैरूलाल जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी माना की गली रैगरान मोहल्ला कस्बा सरवाड को काफी प्रयास कर गिरफ्तार किया एवं चोरी की मोटर साईकिल को आरोपी से बरामद की गयी। आरोपी से अनुसंधान जारी है ।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में सत्यवान सिंह उ नि थानाधिकारी थाना सरवाड, कजोड मल, दातारसिंह  (विशेष योगदान), हरिराम (विशेष योगदान), गोकुल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments