अवैध शराब के विरूद्ध केकडी सदर पुलिस की कार्यवाही
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत भंवरलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये केकडी सदर थाना द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार कर 75 पव्वे अवैध देशी शराब गांव सरहद काचरिया से जब्त किये गये ।
![]() |
पुलिस कार्यवही टीम में भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, प्रभूलाल सउनि पुलिस थाना केकडी,कन्हैयालाल, हितेश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment