Header Ads

test

अवैध शराब के विरूद्ध केकडी सदर पुलिस की कार्यवाही

केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  हर्षित शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत भंवरलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये केकडी सदर थाना द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार कर 75 पव्वे अवैध देशी शराब गांव सरहद काचरिया से जब्त किये गये ।

14 जून 2024 को  मुखबीर की ईत्तला पर एक व्यक्ति ग्राम काचरिया जाने वाले रास्ते पर एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देशी शराब को रखकर किसी व्यक्ति को बैचने की फिराक मे खडा है । ईतला पर एक व्यक्ति खडा मिला जिससे अपने पास रखे सफेद कट्टे के अन्दर रखे सामान के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया व नाम पता पूछा तो अपना नाम जितेन्द्र कुमार नायक पुत्र बन्ना लाल नायक जाति नायक उम्र 42 साल निवासी काचरीया पुलिस थाना केकडी सदर  जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 75 पव्वे जब्त किया जाकर आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पुलिस कार्यवही टीम में भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर, प्रभूलाल सउनि पुलिस थाना केकडी,कन्हैयालाल, हितेश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments