Header Ads

test

आरोपी बैंक कैशियर को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएनबी बैंक से लाखो रूपये गबन करके था फरार

केकड़ी -पुलिसअधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर की गठित टीम के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते पीएनबी बैंक से लाखो रूपये खुर्द-बुर्द करने वाला फरार आरोपी बैंक कैशियर सोनू धामुणिया को किया गिरफ्तार


11 अप्रैल 2024 को पार्थी ने रामबाबु पुत्र ओमप्रकाश जाति कुमावत उम्र 35 साल निवासी गांव हिरनोदा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रीमण हाल शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक केकडी जिला केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 09.04.2024 को बैंक केशियर सोनु धामुनिया सुबह बैंक नही पहुंचा तो मोबाईल पर सम्पर्क किया मो स्विच आफ आया । तत्पश्चात कैशियर सोनु धामुनिया की आफिस की दराज में रखी गई केश की चाबिया प्राप्त कर बैंक स्टाफ की उपस्थिती मे स्ट्रोंग रूम में नकदी की जांच करने पर नकदी रु 2129,961.46 रूपये खुर्द-बुर्द करना पाया है।


प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के संभावित स्थानो पर दबिश मुखबिर से प्राप्त सूचना स्पेशल टीम इंचार्ज महावीर प्रसाद सउनि द्वारा आरोपी सोनू धामुणिया को जयपुर से डिटेन कर बाद पुछताछ कर गिरफ्तार किया। माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के विशेष अभियान के तहतपु लिस कार्यवाही टीम में धोलाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर , महावीर प्रसाद सउनि पुलिस, बलवान, केदार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments