Header Ads

test

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध एवं बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

केकड़ी-आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सम्पूर्ण देशभर में जिला केन्द्रों पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवाद के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है । इसी तहत  कार्यक्रम के तहत बजरंग दल के जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी ने बताया कि केकड़ी शहर के कार्यकर्ताओं ने भी देश में बढ़ते इस्लामिक जेहाद व आतंकवाद के विरोध में 12 जून 2024 को सुबह 11 बजे केकड़ी जिला कलेक्टर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन में बताया गया कि जम्मू कश्मीर में 9 जून को धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर इस्लामिक जेहादी पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या कर दी गई। इस घटना ने देशभर में भारी आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। इस जघन्य कुकृत्य में जो आतंकवादी लिप्त ह उनके खिलाफ कड़ी कड़ी कार्यवाही करे । ज्ञापन द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले दिनों अजमेर शहर में  ब्लेकमेल प्रकरण में हिंदू बहन-बेटियों को लव जेहाद जैसी इस्लामिक जेहादी गतिविधियों में फंसाने वाले प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों पर कार्यवाही  हो और लव जेहाद पर कानून बने ।


ज्ञापन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद अजमेर जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, जिला सत्संग प्रमुख काशीराम विजय , केकड़ी प्रखंड संरक्षक महावीर भाटी , प्रखंड मंत्री रमेश शास्त्री , नगर अध्यक्ष चंदप्रकाश विजयवर्गीय , नगर उपाध्यक्ष नवीन सोनी, रामकिशन भट्ट , पृथ्वीराज जीनगर ,दीपक सुजेदिया , राजेन्द्र फतेहपुरिया, बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी ,बल उपासना प्रमुख सिन्टु साहू ,नगर सह संयोजक दीपक साहू ,रामदेव सोनी, नगर सुरक्षा प्रमुख सुमित सैन ,गौरक्षा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह , अजय शर्मा एवम राम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments