Header Ads

test

अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ


केकड़ी-26 जून: अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बुधवार को एसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को स्वयं नशा नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने इस अवसर पर कहा, "नशा ही नाश की जड़ है। इससे दूर रहना चाहिए, क्योंकि नशे से न केवल शारीरिक क्षति होती है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है।" उन्होंने यह भी बताया कि नशे की लत के कारण कई परिवारों और जीवन का विनाश हो जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे 

No comments