Header Ads

test

बजरी कारोबारी के पार्टनर के यहां CBI रेड की सूचना

 टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र स्थित धांडोला बजरी नाके पर आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की सूचना प्राप्त हुई है। बजरी कारोबारी के ग्रुप के पार्टनर के यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा रेड की जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन गाड़ियां इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं।


सूत्रों का कहना है कि यह रेड बजरी माफिया के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान का हिस्सा है।  ग्रुप लंबे समय से बजरी के व्यापार में सक्रिय है, और उस पर अवैध खनन तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप भी लगते रहे हैं। 

CBI की टीम ने धांडोला बजरी नाके पर पहुंचकर वहां की गतिविधियों को सील कर दिया है और गहन जांच पड़ताल की जा रही है। इस रेड के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए जाने की संभावना है, जिससे अवैध खनन और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी चर्चा है, और क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। CBI की यह कार्रवाई किस प्रकार के नए खुलासे करेगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। 

इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हम आपको अपडेट्स देते रहेंगे।

No comments