सिंधी समाज ने सत्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का 138वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
केकड़ी, बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में सिंधी समाज द्वारा सत्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का 138वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्यावर के संत श्री शम्भुलाल जी के सानिध्य में चालीहा महोत्सव का भी समापन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसे मंदिर के जय महाराज द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद, मंदिर में झंडारोहण कर स्वामी जी के सानिध्य में प्रेम प्रकाश ग्रंथ का पाठ किया गया। स्वामी जी ने केक काटकर सभी को बधाइयाँ दीं और उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा, "आज के समय में हमें अपने संतों के बताए मार्ग पर चलकर उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर तो बहुत सक्रिय है, परंतु उनमें से कईयों को अपने धर्म और उसकी शिक्षाओं के बारे में ज्ञात नहीं है। इसलिए बच्चों को इसके बारे में अवगत कराना बहुत जरूरी है।"
इस शुभ अवसर पर घंटाघर पर आम जनता को शीतल जल, शरबत और प्रसादी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में भगवान भगतानी, बलराज मेहरचंदानी, शंकर होतचंदानी, नरेंद्र बजाज, शैलेंद्र वाधवानी, अशोक लालवानी, भोजराज धनजानी, पंकज होतचंदानी सहित अनेक सदस्य शामिल हुए। महिला मंडल की ओर से बहन ईश्वरी होतचंदानी, सावित्री हरवानी, रेखा पमनानी, भारती सेवकरामानी सहित कई महिलाओं ने भी सहयोग प्रदान किया। सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल बनाया और संतों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।






Post a Comment