भारत विकास परिषद ने 62वें स्थापना दिवस पर पौधरोपण कर धरती और प्रकृति का किया श्रृंगार
केकड़ी: भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने अपने 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर पुरानी केकड़ी, सूरज पोल गेट बाहर स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में परिषद के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी किशन प्रकाश सोनी ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
परिषद के वित्तीय सचिव भगवान माहेश्वरी ने स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना डॉक्टर सूरज प्रकाश द्वारा 10 जुलाई 1963 को भारत और चीन युद्ध के पश्चात समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति की सेवा करने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने बताया कि यह संगठन प्रारंभ में कुछ लोगों का समूह था जो अपने संसाधनों और समर्पण से लोगों की सेवा करता था। आज यह संगठन एक विशाल वट वृक्ष के रूप में पूरे देश में फैला हुआ है, जिसकी 1500 से अधिक शाखाएं हैं और लगभग एक लाख सदस्य हैं।
समाजसेवी रामगोपाल सैनी ने बताया कि राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के परिसर में परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 101 पौधे लगाए गए। इनमें छायादार और फलदार पौधे शामिल हैं। पौधरोपण अभियान वर्षा ऋतु में निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर परिषद द्वारा निर्मित सीड बॉल्स भी जगह-जगह उछाली गईं, जो बारिश के साथ छोटे पौधों में परिवर्तित हो जाएंगी और बड़े वृक्ष का रूप ले लेंगी।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, लोक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, वासु कोरानी, राजेश लखोटिया, राकेश माहेश्वरी और निहालचंद मेडतवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।




Post a Comment